प्यार सुखी जीवन का आधार है। इससे तन में स्फूर्ति, मन में उल्लास व जीवन में ऊर्जा शक्ति उत्पन्न होती है। प्राणी जगत में सभी सजीव प्राणियों में यह किसी न किसी रूप में विद्यमान है। विशेष तौर पर प्यार करने वाले पक्षी मन को बहुत भाते हैं। घर-परिवार में भी इसी प्रकार प्यार का वातावरण उत्पन्न हो, इसी अहसास को बनाए रखने के लिए वास्तु शास्त्र में लव बड्र्स के चित्रों को भी प्राथमिकता प्रदान की गई है। ताकि उन्हें देखकर हमारे मन में प्यार की इच्छा जागृत हो और हम सभी बातों को भूलकर प्यार के विषय में सोचें। ऐसा तभी संभव है जब प्यार के प्रतीकात्मक चित्र बार-बार हमारी आंखों के सामने आएं। ऐसे चित्रों को ड्राइंग रूम, शयन कक्ष में स्थान दिया जा सकता है। इन्हें ऐसे स्थान पर लगाना चाहिए जहां से ये अधिकाधिक हमारी नजरों के समक्ष रहें। जितने खूबसूरत पक्षी होंगे उतनी ही उनके चित्रों की सार्थकता रहेगी। ध्यान रहे इस प्रकार के चित्रों में अश्लीलता का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए और न ही पशुओं के चित्र हों।
Warning: [snuffleupagus][0.0.0.0][config][log] It seems that you are filtering on a parameter 'var_array' of the function 'extract', but the parameter does not exists. in /home/acharyaa/public_html/blog/wp-includes/template.php on line 680
Warning: [snuffleupagus][0.0.0.0][config][log] - 0 parameter's name: 'arg' in /home/acharyaa/public_html/blog/wp-includes/template.php on line 680
Warning: [snuffleupagus][0.0.0.0][config][log] - 1 parameter's name: 'extract_type' in /home/acharyaa/public_html/blog/wp-includes/template.php on line 680
Warning: [snuffleupagus][0.0.0.0][config][log] - 2 parameter's name: 'prefix' in /home/acharyaa/public_html/blog/wp-includes/template.php on line 680