Warning: [snuffleupagus][0.0.0.0][config][log] It seems that you are filtering on a parameter 'var_array' of the function 'extract', but the parameter does not exists. in /home/acharyaa/public_html/blog/wp-includes/template.php on line 680

Warning: [snuffleupagus][0.0.0.0][config][log] - 0 parameter's name: 'arg' in /home/acharyaa/public_html/blog/wp-includes/template.php on line 680

Warning: [snuffleupagus][0.0.0.0][config][log] - 1 parameter's name: 'extract_type' in /home/acharyaa/public_html/blog/wp-includes/template.php on line 680

Warning: [snuffleupagus][0.0.0.0][config][log] - 2 parameter's name: 'prefix' in /home/acharyaa/public_html/blog/wp-includes/template.php on line 680

क्या बेसमेंट मे व्यवसाय किया जा सकता है?

बेसमेंटो मे किए गये व्यवसाय सफल नही पाते। जिन बेसमेंटो मे सूर्य की किरणें नही पहुंचती वे बेसमेंट व्यवसाय के लिए योग्य नही होते। व्यापारी को ऐसे बेसमेंटो से कोई लाभ नही हो पाता। जिन बेसमेंटो के पृष्ठ भाग तक सूर्य की किरणे प्रातः काल मे 7 बजे से 10 बजे तक प्रवेश करती है उन बेसमेंटो मे व्यवसाय करने से 75 प्रतिशत लाभ हो सकता है। भवन की उत्तर दिशा मे बने बेसमेंट शुभ होते है। यदि व्यवसाय संबंधी भारी वस्तुएं इन बेसमेंटो की दक्षिण दिशा मे रखी जायें और व्यापारी उत्तराभिमुख बैठकर व्यापार करें तो लाभ होगा। वायव्य कोण मे बने बेसमेंटो मे बडे़-बड़े रोशनदान रखें अथवा इनका मुख्य द्वार या खिड़कियां उत्तर दिशा में रखें तो व्यवसाय अच्छा चलेगा किन्तु व्यवसायी की दीर्घसूत्रता नष्ट हो जायेगी और वह बीमार रहने लगेगा। नैऋत्य कोण मे बने बेसमेंटो से व्यापार मे कभी लाभ नही हो सकता। आग्नेय कोण मे स्थित बेसमेंटो मे अग्नि से संबंधित व्यवसायों के अतिरिक्त अन्य किसी व्यवसाय मे सफलता नही मिल सकती क्योंकि अग्निदेव अन्य व्यवसायों को स्वाहा करते जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *